Kyle Jamieson opens up on Virat Kohli's Dukes ball practice request during IPL 2021| Oneindia Sports

2021-06-30 79

Christian's revelation came during a podcast, which was later removed due to a policy set by RCB, but the incident continued being talked about till the WTC final didn't conclude. In fact, in the final Jamieson looking at his absolute best, especially with the ball. In both the innings, he even got the wickets of India skipper Kohli. Days after the historic achievement, Jamieson has now opened up on the request made by Kohli to him during an RCB net session back in India.

IPL 2021 के दौरान Kyle Jamieson और Dan Christian ने एक वीडियो इंटरव्यू दिया था. और उस इंटरव्यू में खूब बवाल मचा था. Dan Christian ने खुलासा किया था कि Kohli Kyle Jamieson से गेंदबाजी करवाना चाहते हैं, और ड्यूक गेंदों से Kohli प्रैक्टिस करना चाहते हैं. ताकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में Kyle Jamieson का सामना करने में उन्हें आसानी हो. लेकिन Kyle Jamieson ने मना कर दिया था. हालाँकि, इस खुलासे के बाद बहुत बवाल मचा था. और बाद में उस इंटरव्यू को डिलीट करवाया गया था. साथ ही Dan Christian को हिदायत दी गयी थी. अब खुद Kyle Jamieson ने इस पर बड़ा खुलासा किया है. Kyle Jamieson ने स्पोर्ट्स वेबसाइट से कहा नहीं Kohli इतना नहीं पूछ रहा था.

#KyleJamieson #ViratKohli #IPL2021